विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को विश्व भर में मनाया गया
BOARD RESULTS MBA JEE SCHOOL COLLEGES JOBS CAREERS CURRENT AFFAIRS GK NEWS RESULTS हिंदी SEARCH HOME CURRENTS AFFAIRS परीक्षानुसार करेंट अफेयर्स विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को विश्व भर में मनाया गया विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी. इनमें प्रकृति के प्रति चिंता और उसके सरंक्षण की भावना भी निहित है. VIKASH TIWARI JUN 5, 2019 09:38 IST 05 जून: विश्व पर्यावरण दिवस विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2019 को विश्व भर में मनाया जा रहा है. हरेक विश्व पर्यावरण दिवस पर पृथक आयोजक देश का चयन होता है जहां आधिकारिक समारोह का आयोजन किया जाता है. पहला विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 1974 को मनाया गया था. विश्व में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण और बढ़ रहे ग्लोबल वार्मिंग की चिंताओं के चलते विश्व पर्यावरण दिवस की शुरुआत की गई थी. इनमें प्रकृति के प्रति चिंता और उसके सरंक्षण की भावना...